आदर्श आचार संहिता के दौरान नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये एसओजी व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार
अरण्यरोदन टाइम्स(नरेश रावत)
उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में आदर्श आचार संहिता के दौरान नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसओजी व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष पुरोला, अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एसओजी व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो व्यक्तियों जय सिंह व जितेन्द्र को वाहन संख्या UP 16AE-4447 (Hyundai Car) से 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। दोनो ही व्यक्ति के खिलाफ थाना पुरोला पर धारा - 8/20/ 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज किया गया।
पूछताछ के दौरान पता चला है दोनों अकसर सेलाकुई में रहते है तथा पर्वतीय क्षेत्र से चरस आदि नशीले पदार्थ खरीद कर सेलाकुई में मजदूर व ट्रक ड्राइवरों को बेचते हैं, जिससे उनको अच्छा खासा मुनाफा मिल जाता है, माल को खरीदने के लिये ये लोग तीन-चार दिन पहले मोरी आये थे। चरस खरीद कर वह इसको बेचने के लिये सेलाकुई, देहरादून ले जा रहे थे। मामले मे कुछ स्थानीय व्यक्तियों की संलिप्तता भी प्रकाश में आयी है, जिनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
पकड़े गए बरामद माल की कीमत- 1,60,000 रु0 बताई जा रही है। एसपी उत्तरकाशी ने पकड़ी गई टीम को 10हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।
Tithronic Gaming extends - Titanium Arts
ReplyDeleteTithronic titanium tent stove Gaming titanium exhaust extends its innovative sia titanium line of online slots for titanium max trimmer operators in the UK by signing titanium wood stoves an exclusive contract with the UK online gambling