ईमानदार सरल छवि के नेता सुरेश चौहान पर भाजपा ने गंगोत्री विधानसभा में जताया विश्वाश यमनोत्री से केदार रावत और 2017 ग्रामीणो की उम्मीदों का भरोसा दुर्गेश लाल को भी मिला टिकट - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

January 20, 2022

ईमानदार सरल छवि के नेता सुरेश चौहान पर भाजपा ने गंगोत्री विधानसभा में जताया विश्वाश यमनोत्री से केदार रावत और 2017 ग्रामीणो की उम्मीदों का भरोसा दुर्गेश लाल को भी मिला टिकट

 ईमानदार सरल छवि के नेता सुरेश चौहान पर भाजपा ने गंगोत्री विधानसभा में जताया विश्वाश यमनोत्री से केदार रावत और 2017 ग्रामीणो की उम्मीदों का भरोसा दुर्गेश लाल को भी मिला टिकट



अरण्यरोदन टाइम्स (ब्यूरो)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी की सबसे बड़ी हॉट सीट गंगोत्री विधानसभा में भाजपा ने सरल ईमानदारी छवि के नेता सुरेश चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। सुरेश चौहान उन नेताओ में गिने जाते है जो अपने हित मे न सोच जनता हित में कार्य के लिए जाने जाते है। भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख और डीपीसी मेंबर रहने के बाद भी वह आज भी जमीनी नेताओ में अपने पहचान बनाये हुए है। ये ही वजह है भाजपा नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है उन्हें प्रदेश की ऐसी सीट गंगोत्री विधानसभा जो प्रदेश की दिशा तय करती है वंहा से प्रत्याशी बनाया है।सुरेश चौहान 1985 में छात्र राजनीति में आगे आये और उसके बाद वह जनता के मुद्दों के साथ जनता के काफी करीबी बनते चले गए है।



वंही यमनोत्री से विधायक केदार रावत को भाजपा ने फिर से रिपीट किया है। उनके पिछले 5साल में किये गए विकास कार्य के दम पर भाजपा ने उन्हें रिपीट किया है।


वंही पुरोला विधानसभा में भाजपा ने 2017 में उन 13हजार 800 मतदाता जिन्होंने युवा दुर्गेश पर विश्वाश जताया था। उनकी उम्मीदों को कायम रखते हुए आनन फानन में कांग्रेस से भाजपा में शामिल करा राजनीतिक बढ़त जनपद में बना ली है।

देखे वीडियो--



No comments:

Post a Comment