उत्तरकाशी जिला अस्पताल में युवाओं ने रक्तदान करके मनाया नववर्ष
अरण्यरोदन टाइम्स(सूर्य प्रकाश नौटियाल)
उत्तरकाशी। नए साल के पहले दिन कुछ उत्साही नव युवकों ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के ब्लड बैंक में रक्तदान करके नया साल कुछ अलग अंदाज मे मनाया।
शनिवार को उत्तरकाशी के युवाओं ने साल के पहले दिन कुछ अलग अंदाज़ दिखाकर ब्लड बैंक मैं रक्तदान किया। जिसमें बिरला गली निवासी व्यवसायी गजेंद्र पवार, बिपिन रावत, प्रकाश भंडारी, गौतम पंवार, पुलिसकर्मी प्रशांत राणा एवं हर्सिल निवासी मानवेंद्र रावत, सीनियर सिटीजन रेड क्रॉस कर्मी जगमोहन अरोड़ा ने रक्तदान किया। रक्त दान के बाद सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह मास्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। ब्लड बैंक के अरविंद मट्टूड़ा ने इन सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी लोगो से निवेदन है कि आप भी रक्तदान करके जरूरतमंदो के जीवनदान करे।
No comments:
Post a Comment