निवर्तमान विधायक राजकुमार ने दी मोरी प्रखंड को बड़ी सौगात डिग्री कॉलेज मोरी का विधिवत रूप से किया शुभारंभ
अरण्यरोदन टाइम्स(सूर्य प्रकाश नौटियाल)
उत्तरकाशी। बुधवार को मोरी प्रखंड को निवर्तमान विधायक ने बड़ी सौगात दी है।मोरी प्रखंड में नव सृजित राजकीय महाविद्यालय पुरोला का शुभारंभ निवर्तमान विधायक राजकुमार ने रिबन काट कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए निवर्तमान विधायक ने कहा कि मोरी की जनता के लिय आज ऐतिहासिक दिन है। महाविद्यालय जो छात्र बाहर अध्ययन कर रहें हैं। उनको मोरी में ही शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगा और मोरी के छात्रों का सर्वांगीण विकास में अहम योगदान निभाएगा। महाविद्यालय का शुभारंभ पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जहीर कर निवर्तमान विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजकीय महा विद्यालय के प्राचार्य डा डी पी पांडेय , भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान , भाजपा माह मंत्री सतेंद्र राणा, जय चंद रावत, मोरी एव सांकरी मंडल अध्यक्ष सोवेंद्र चौहान व सूरज रावत , महाविधालय के शिक्षक अवदेश बिजलवान , बाबू माया राम टम्टा , राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पांडे महाविधालय के छात्र सुमन, रुचि, सरस्वती, रवीना, प्रियंका व अन्य गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच संचालन कॉलेज के प्राध्यापक कुलदीप द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment