अरण्यरोदन टाइम्स(सूर्य प्रकाश नौटियाल)
उत्तरकाशी। धरासू बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर गुनाली तोक के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार धरासू बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर गुनाली तोक के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस में मृतक मूर्ति राम पुत्र कमलनयन उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम जखारी डुण्डा की घटनास्थल पर ही मृत्यु होगी। जबकि रोशन लाल ग्राम डांग उत्तरकाशी घायल हो गया जिसे व्यक्ति पीएससी बनचोरा ले गए हैं।
No comments:
Post a Comment