आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक ने की बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

December 29, 2021

आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक ने की बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

 आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक ने की बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक


अरण्यरोदन टाईम्स(सूर्य प्रकाश नौटियाल) 

उत्तरकाशी। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जोशियाड़ा, कंसेंण ओर नेताला बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया।गुरुवार को पूर्व विधायक ने जोशियाड़ा व कंसेण में बैठक कर  लोगों से संवाद किया । इस दौरान उन्होंने लोगों से परिवर्तन के इस दौर में साथ आने का आह्वान किया। जहां स्थानीय लोगों ने पूर्व सरकार में किये विकास कार्यों को तरजीह देकर आपदा व अन्य कार्यों को मील का पत्थर बताया। इस मौके पर दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। वही बूथ पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी पिछली सरकार में हुए कार्यों को बेहतर बताकर आगामी चुनाव में सजवाण को भरपूर समर्थन के साथ जीत का आह्वान किया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी गृहण की।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पुष्पा चौहान, राकेश सेमवाल, धर्म सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत कंसेंण कु0 काजल, क्षेत्र पंचायत नेताला अमित सेमवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment