डीएम मयूर दीक्षित की जूम एप्प के माध्यम सड़क महकमे से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

December 29, 2021

डीएम मयूर दीक्षित की जूम एप्प के माध्यम सड़क महकमे से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक

डीएम मयूर दीक्षित की जूम एप्प के माध्यम सड़क महकमे से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक


अरण्यरोदन टाइम्स(सूर्य प्रकाश नौटियाल)

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जूम ऐप के माध्यम से सड़क महकमें के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए अवश्यक दिशा निर्देश दिये l

जिलाधिकारी ने एनएच, बीआरओ आदि सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद क्षेत्रांन्तर्गत सड़कों में पाला, फिसलन वाली जगहों में चूना आदि डालने के निर्देश दिए l ताकि वाहनों का सुगम आवागमन हो सके l उन्होंने कहा कि नये वर्ष में विभिन्न जगहों से सैलानियों का आवागमन बढ़ जाता है l ऊपरी क्षेत्रों में ठण्ड के कारण सड़कों में पाला पड़ने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है l किसी भी आकस्मिक स्थिति/घटना से निपटने हेतु एसडीआरएफ, पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहेगें । 31st/नववर्ष के आगमन पर मौसम खराब होने ,पाला एंव बर्फवारी की स्थिति में  पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत 29 दिसंबर 2021 से 01 जनवरी 2022 तक रात्रि 8बजे से सुबह 8.00 बजे तक जनपद में पर्यटको के वाहनों का आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा ।

No comments:

Post a Comment