उत्तरकाशी में दांतो के इलाज के लिए शिविर का आयोजन, प्रथम दिन कैंप मैं 300 से भी अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

December 7, 2021

उत्तरकाशी में दांतो के इलाज के लिए शिविर का आयोजन, प्रथम दिन कैंप मैं 300 से भी अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तरकाशी में दांतो के इलाज के लिए शिविर का आयोजन, प्रथम दिन कैंप मैं 300 से भी अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया



अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)

उत्तरकाशी।।श्री मातेश्वरी अन्न क्षेत्र गंगोत्री की प्रेरणा से नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश ने सेवा THDC के सान्निध्य से  तीन दिवसीय नि शुल्क दन्त चिकित्सा एवं कृत्रिम दन्त शिविर  का आयोजन कैलाश आश्रम उजेली में किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी  आचार्य विष्णु तीर्थ  स्वामी  सच्चिदानंद स्वामी  महन्त बलवीर  स्वामी  सिद्धेश्वर गिरी  रामेश स्वामी  एवं सीमा डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर हिमांशु ऐरन ने दीप प्रज्वलित  कर किया ।



स्वामी रमेश  ने बताया कि इस दन्त चिकित्सा शिविर के माध्यम से उत्तरकाशी के साधु समाज के साथ साथ जन साधारण को सीमा डेंटल चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दाँतों के सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जाएगा। जिसमें दांतों की सफ़ाई करना दांतों का मसाला भरना और अत्यंत ख़राब दांतों को निकालने के साथ साथ नये कृत्रिम दांत भी लगाए जाएंगे जो कि किसी भी दंत चिकित्सालय में लगाने के लिए १० से १५ दिन लगते हैं वो यहाँ पर 2 दिन के अंदर संपन्न किया जाएगा। डॉक्टर हिमांशु ऐरन सीमा डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज प्रथम दिन कैंप मैं 300 से भी अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया जिसमें की 203 लोगों के रोगियों के दांतों की जाँच की जा सकी और उसमें चालीस लोगों को दांतों की सफ़ाई 48 लोगों के लिए दाँतों में फ़ीलिंग की गयी। 65 रोगियों के ख़राब दांत निकाले गए 50 रोगियों के पूर्ण एवं आंशिक कृत्रिम दंत लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके लिए डां हिमांशु ऐरन के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम दिन रात कार्यरत है इन सभी रोगियों को उनके कृत्रिम दंत कल शाम तक वितरित किये जायेंगे ।



शिविर के सफल आयोजन में डाक्टर अवनीश सिंह डाक्टर अमित अग्रवाल डाक्टर अंशदीप सिंह डाक्टर पुलकित गुप्ता डाक्टर अभिषेक दुबे डाक्टर गीता आर्य डाक्टर योगेश्वरी डाक्टर राहुल पांडे एवं अन्य सहयोगी डाक्टरों के साथ स्वामी  अद्वैत चैतन्य  स्वामी  विभु चैतन्य  स्वामी  सत्यानंद  ,टेक्नीशियन विनीत सिंह के सहयोग से सकुशल सफल संपन्न हुआ।स्वामी  रमेश ने बताया की ये दन्त शिविर अभी और दो दिन जनता की सेवा के लिए सेवा में सुचारू रूप से कार्य करेगा

No comments:

Post a Comment