राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित एन सी सी ट्रेनिंग कैंप में 150 कैडेट्स ने लिया सैन्य प्रशिक्षण - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

December 7, 2021

राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित एन सी सी ट्रेनिंग कैंप में 150 कैडेट्स ने लिया सैन्य प्रशिक्षण

राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित एन सी सी ट्रेनिंग कैंप में 150 कैडेट्स ने लिया सैन्य प्रशिक्षण



अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)

उत्तरकाशी।।राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित एन सी सी ट्रेनिंग कैंप में कैडेट्स ने लिया सैन्य प्रशिक्षण। 3 उत्तराखण्ड बटालियन एन सी सी उत्तरकाशी द्वारा राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज में पांच दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी , रॉoइo काo जोशियाड़ा, रॉo इo काo गंगोरी के 150 बॉयज एवं गर्ल्स एन सी सी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।



 विद्यालय के सुमन सभागार में  कैंप के समापन समारोह  पर मुख्य अतिथि  मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी श्री वी पी सेमल्टी ने कैडेट्स से आहवान किया कि वे राष्ट्र के निर्माण अपना योगदान दें। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा उत्तरकाशी श्री रामेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एन सी सी ट्रेनिग के बाद  छात्रों में जो परिवर्तन आता है उससे वे विभिन्न सेवाओ में जाकर अनुशासन और आदर्श प्रस्तुत करते है।   जिससे समाज को लाभ पहुंचता है। 



विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी एस राणा ने भी कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर एन सी सी ऑफीसर लेफ़्टीनेन्ट एल पी एस परमार ने बताया कि कैंप के दौरान सेना  प्रशिक्षको द्वारा कैडेट्स को सैन्य ट्रेनिंग फुट ड्रिल, वेपन ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट ,सिग्नल, सहित आपदा प्रबंधन , फर्स्ट एड , एंटी ड्रग,    लीडरशिप की की ट्रेनिंग दी गई। और इस ट्रेनिंग कैंप को करने के बाद ये कैडेट्स एन सी सी की 'ए' एवं 'बी' प्रमाणपत्र परीक्षा सम्मिलित हो सकेंगे । कैंप के  ट्रेनिंग जे सी ओ  सूबेदार जीवन चंद ने बताया कि गर्ल्स कैडेट्स ने  भी ट्रेनिंग के दौरान सभी क्रिया कलाप में अच्छा प्रतिभाग किया है। कैंप के दौरान राजकीय कीर्ति  इण्टर कॉलेज के ए एन ओ लेo लोकेन्द्र परमार, पी जी कॉलेज के लेo डॉo आकाश मिश्रा, थर्ड ऑफीसर प्रभाकर सेमवाल ,जी आई सी जोशियाड़ा के लेo सकल चंद , जी आई सी गंगोरी के प्रदीप परमार, जी जी आई सी उत्तरकाशी की मनीषा सेमवाल, प्रियंका राणा,  हवलदार चंद्रपाल, हवलदार एफ नाइक, जिला आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक मस्तान भंडारी , संजीव नयन बहुगुणा सहित सीनियर कैडेट्स, सीनियर अंडर अफसर सूरज चौहान, शिवम कुमार, प्रीति रमोला , तनिषा बिष्ट, दिव्या, आसना राणा,कैडेट पवन अवस्थी, सत्यम रावत, कुलदेव रावत ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment