उत्तरकाशी पिछले 24 घण्टे में दो महिलाओं को भालू ने किया गम्भीर घायल
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। सीमन्त जनपद उत्तरकाशी भालू की दहशत देखने को मिल रही है। जंहा भालू ने मोरी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र लिवाड़ी गाँव की दो महिला पर भालू का जानलेवा हमला कर घायल किया है। पिछले 24घण्टे में दो महिलाओं पर भालू ने जिस हमला कर घायल किया है उससे पूरे गाँव मे दहशत का माहौल बना है।ग्रामीणो द्वारा दोनो महिलाओ को आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मोरी पंहुचा गया। गम्भीर घायल महिला में रैमाशी देवी, विद्या देवी जिनकी उम्र 45 व 50 साल की बताई जा रही है।ग्रामीणो ने वन विभाग से इस पूरे मामले में मदद मांगी है
No comments:
Post a Comment