उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग पर स्कूटी सवार के साथ हादसा,घायल को 108 एम्बुलेंस वाहन से ला जिला अस्पताल में भर्ती किया गया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

November 22, 2021

उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग पर स्कूटी सवार के साथ हादसा,घायल को 108 एम्बुलेंस वाहन से ला जिला अस्पताल में भर्ती किया गया

उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग पर स्कूटी सवार के साथ हादसा,घायल को 108 एम्बुलेंस वाहन से ला जिला अस्पताल में भर्ती किया गया



अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)

उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी- लम्बगांव मोटरमार्ग पर दिखोली बैंड के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार घायल हो गया।स्थानीय लोग ने घायल को 108 एंबुलेंस वाहन से जिला अस्पताल भेजा है।

जिला अस्पताल के मुख्य अधीक्षक एस डी सकलानी ने बताया है घायल का इलाज किया जा रहा है।  घायल सोहन सिंह उम्र 50साल पुत्र रत्न सिंह तिलोथ सेरा का बताया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment