गंगोत्री हाइवे पर पलटी बस 7लोग हुए घायल - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

November 20, 2021

गंगोत्री हाइवे पर पलटी बस 7लोग हुए घायल

गंगोत्री हाइवे पर पलटी बस 7लोग हुए घायल



अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)

टिहरी।। उत्तरकाशी - चंबा गंगोत्री हाइवे पर रमोल गांव(कंडीसौड़ के निकट) टिहरी गढ़वाल के पास एक बस नंबर UK 14PA 0548 सड़क पर पलट गई। जिसमें सवार 7लोग घायल हुए है। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी से प्राप्त सूचना के अनुसार रमोल गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसके बाद रेस्क्यू के लिए धरासू थाने से टीम रवाना हुई।जानकारी के अनुसार कुल 7 साथ लोग घायल हैं जिनको कंडीसौड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है।



घायलों के नाम-मिथलेश w।o विनोद कुमार छाम 40 वर्ष, आराध्या D।o  अरविंद मंजरवाल गावँ वर्ष 7 ,  लाल बहादुर S।O तितनारायन ठाकुर ITBP मातली और एक छोटी बालिका को AIMS  रैफर किया गया है।



No comments:

Post a Comment