देखे वीडियो-जिला पंचायत डीपीसी चुनाव उत्तरकाशी में चंदन टीम ने मारी बाजी, गंगोत्री विधानसभा में लोगो मे दिखा उत्साह
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जिला पंचायत उत्तरकाशी मे पिछले दो सालों से चल रहा डीपीसी का इंतजार खत्म हो गया। जिला पंचायत डीपीसी चुनाव में चंदन पंवार टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उनकी टीम के 13सदस्य डीपीसी मेंबर बनने में सफल रहे है। जिला पंचायत सदस्यों में अनीता देवी, अरुण सिंह, आनंद राणा, चंदन सिंह पंवार, दलवीर सिंह, पवन सिंह, प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैन्तुरा, मीनू रावत, सुंदरलाल, हाकम सिंह, लक्ष्मी, जयमाला, सरिता निर्वाचित हुए। इस मौके पर चंदन पवांर ने गंगा घाटी और यमुनाघाटी के ग्रामीणो को विश्वास दिलाया है कि यह टीम ईमानदारी से कार्य कर विकास कार्य को अंजाम देगी। वंही चंदन टीम के जीतने से पूरी गंगोत्री विधानसभा में खुशी की लहर है। वंही इस जीत से गंगोत्री विधानसभा में चंदन पंवार की दावेदारी भी भाजपा से प्रबल हो गयी है। दूसरी तरफ जिला पंचायत टीम में में मायूसी देखने को मिल रही है।
जिला नियोजन समिति में नगर पालिका परिषद बड़कोट जिसमें नगर पंचायत नौगांव,नगर पंचायत पुरोला से विजयपाल सिंह व नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट से देवराज सिंह बिष्ट, नगर पालिका चिन्यालीसौड़ से शशि प्रकाश निर्वाचित हुए।
देखे वीडियो-
No comments:
Post a Comment