सीमन्त जनपद उत्तरकाशी में जनपदीय स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाश।।उत्तरकाशी जनपदीय स्तरीय खेल महाकुंभ का आज शुक्रवार को जिला परियोजना निदेशक संजय सिंह एवम एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान द्वारा मनेरा खेल मेदान में दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।खेल कूद प्रतियोगिता में जनपद के सभी 6 विकासखण्डों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। जिसमे आज शुक्रवार को अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन चिन्यालीसौड़ ब्लॉक प्रथम, परमवीर भटवाड़ी ब्लॉक द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में कुमारी ऐश्वर्या मोरी ब्लॉक प्रथम, सारा कलूड़ा नौगांव ब्लॉक द्वितीय स्थान पर रहे जबकि 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सौरभ रावत मोरी ब्लॉक प्रथम, आयुष द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में रोशनी कलूड़ा भटवाड़ी ब्लॉक प्रथम व मोरी ब्लॉक की प्रीति द्वितीय स्थान पर रही । साथ ही 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग हिमांशु नोगांव ब्लॉक प्रथम एवं डुंडा ब्लॉक के रोहन कुमार द्वितीय साथ पर रहे । जबकि बालिका वर्ग में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक की कुमारी महक प्रथम एवं भटवाड़ी ब्लॉक की सिमरन द्वितीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ से पूर्व मुख्यातिथि परियोजन निदेशक ने सभी प्रतिभागियों से वार्ता कर अपनी ओर से शुभकामना दी। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि यहाँ प्रतियोगिता हमारे जनपद की 22 अक्टूबर से न्याय पंचयात स्तर से शुरु होकर विकास खंड स्तर से होते हुए आज जनपद स्तर पर हो रही न्याय पंचयात एवं विकासखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी आज जनपद स्तर पर अपना दमखम दिखाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी ब्लॉकों के 250 से अधिक बालक ओर बालिकाए प्रतिभाग कर रहे है ओर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । ओर कहा की जो भी प्रतिभागी जनपद स्तर पर चयनित होगा व राज्य स्तर पर अपने जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बेंजोला , जिला अध्यक्ष युवा कल्याण आजद डिमरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी , निर्णायक अमीरचंद रमोला, राजाराम भट्ट, अजय नोटियाल, रमेश रावत, दरमियान सिहं भण्डारी, शूरवीर सिंह पडियार, राणा,धनेश्वर रावत जयदेव चौहान, दिलप्रीत, रूचि पंवार, शुक्रदेई, उत्तम नेगी सोहन पाल सिंह चंडी प्रसाद नौटियाल शूरवीर मार्तोलिया अवतार सिंह चौहान महेश उनियाल हकीमुद्दीन खान सुरेश भंडारी महादेव गुसाईं सुनील गोसाई गजेंद्र राणा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment