डीपीसी चुनाव मतदान मतगणना को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आदेश किए जारी
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना) मयूर दीक्षित ने प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत उत्तरकाशी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र - नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी तथा नगर पालिका परिषद बड़कोट की जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन 2020 का स्थगित मतदान एंव मतगणना कोविड-19 के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड-लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये। 18 नवंबर 2021 पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान एंव अपराह्न 3.30 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना के आदेश जारी किए है l
मतदान जिला पंचायत सदस्यों हेतु जिला पंचायत सभागार एंव नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी जिसमें नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़ सम्मिलित है। विकास भवन सभागार तथा नगर पालिका परिषद बड़कोट जिसमें नगर पंचायत नौगांव, नगर पंचायत पुरोला सम्मिलित है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर तथा मतगणना विकास भवन सभागार में संपन्न की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment