सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के 5 निर्धन छात्राओं की मदद को आगे आया कनिष्क अस्पताल देहरादून,देगा हर संभव मदद
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। सीमन्त जनपद उत्तरकाशी में कनिष्क अस्पताल देहरदून के द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन देते हुए पाँच निर्धन छात्राओं को आर्थिक मदद के लिए चुना गया है। जिसमें कनिष्क अस्पताल के संस्थापक वरिष्ठ डॉक्टर डॉ मुकेश कुमार गुप्ता व डॉ ऋतु गुप्ता के साथ कनिष्क परिवार के सहयोग से जनपद के ऐसे मेधावी छात्राएं जो कि पारिवारिक स्थिति के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते ऐसे बालिकाओं की शिक्षा को पूर्ण करने हेतु को कनिष्क अस्पताल द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी।
कनिष्क अस्पताल की संस्थापक डॉ ऋतु गुप्ता ने बताया कि रविवार ( 14 नवंबर 2021 ) को उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में इन निर्धन, अनाथ बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी साथ ही बच्चों के भरण पोषण , आर्थिक, शिक्षा, काउंसलिंग, मानसिक और स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता भी की जायेगी।
सूची में नाम--
1--कु0 करिश्मा भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज धरासू बड़ेथी
2-कु0 सोनम बालिका राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट
3-कु0 काजल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गुदिंयाट
4-कु0 अनामिका राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थाती धनारी
5-कु0 मनीषा रतूड़ी राजकीय इंटर कॉलेज चमियारी
No comments:
Post a Comment