यमनोत्री विधानसभा में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता संजय डोभाल के नेतृत्व में हल्ला बोल,गंगोत्री विधानसभा की हवा कुछ कुछ बदली आ रही नजर - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

November 7, 2021

यमनोत्री विधानसभा में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता संजय डोभाल के नेतृत्व में हल्ला बोल,गंगोत्री विधानसभा की हवा कुछ कुछ बदली आ रही नजर

यमनोत्री विधानसभा में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता संजय डोभाल के नेतृत्व में हल्ला बोल,गंगोत्री विधानसभा में हवा कुछ कुछ बदली आ रही नजर



अरण्यरोदन टाइम्स (बलबीर परमार)

चिन्यालीसौड़।।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ओबीसी प्रदेश अध्य्क्ष संजय डोभाल के नेतृत्व में यमनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ पेट्रोल पंप पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस,व खाद्यान आदि की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में केंद्र की भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ जबरदस्त नारेबाज़ी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया है।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता संजय डोभाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों की जन विरोधी नीतियों के चलते देश की गरीब व मध्यम वर्गीय जनता आज  महँगाई से त्रस्त होकर भुखमरी के कगार पर आ गई हैं।भाजपा महंगाई कम करने बजाय पूजीपतियों,उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है ।उन्होंने जनता से अपील की भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को  आगामी विधान सभा चुनाव में उखाड़ फेंके।

 इस अवसर पर शूरवीर रांगड़ (पीसीसी सदस्य एवं पूर्व अध्य्क्ष  नगरपालिका) मदन भंडारी(ज़िला उपाध्यक्ष),राजेन्द्र पंवार (ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष) नंदकिशोर (विधान सभा युवक कांग्रेस प्रभारी)राहुल रावत (ब्लॉक कार्यकारी अध्य्क्ष )ओबीसी नगर अध्य्क्ष केशव बिष्ट, अभिजीत नेगी, भूपेन्द्र बिष्ट, विनोद, अतुल सिंह, सुमनदीप, राहुल सोनी, इंद्रेस, गणेश आदि उपस्थित रहे।


वंही दूसरी और  गंगोत्री विधानसभा में हर बार सक्रिय रही  कांग्रेस की हवा कुछ बदली बदली नजर आ रही है। चर्चाओं का बाजार गर्म और इस बीच  2022 चुनाव से पहले अंतिम दिनों में बढ़ती महंगाई पर आज मुख्यालय में कोई कार्यक्रम न होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल जनपद में कांग्रेस इस विधानसभा में भाजपा सरकार को घेरने में सबसे ज्यादा सक्रिय रही है। 

No comments:

Post a Comment