9 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का धरना प्रदर्शन
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी ने आज अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठ धरना प्रदर्शन किया है । इन लोग कहना है कि हम लोग पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के द्वारा हमारी मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
इनकी मुख्य मांगे हैं -
- राज्य सरकार 10% क्षेतिज आरक्षण कानून को लागू करें
-: प्रत्येक चिन्हित राज्य आंदोलनकारी की पेंशन को बढ़ाकर ₹15000 की जाए।
-: उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में मूल निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को लागू किया जाए।
-:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य आंदोलनकारियों को 30% आरक्षण दिया जाए।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं इनका कहना है कि कल राज्य स्थापना दिवस को सभी उत्साह पूर्वक मनाएंगे और आगे यदि सरकार हमारी मांगों पर कोई ठोस सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती है। तो इस बार सभी आंदोलनकारी देहरादून या शहरों में धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे बल्कि जंगलों में जाकर उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष चिन्हित राज्य आंदोलनकारी बिजेंद्र पोखरियाल, धर्मेंद्र सिंह राणा जिला अध्यक्ष चिन्हित राज्य आंदोलनकारी उत्तरकाशी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment