उत्तरकाशी चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। बीती रात्रि में शिवानी पत्नी भारत भूषण निवासी कोर्ट रोड़ उत्तरकाशी, निकट हैप्पी ज्वैलर्स द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर 06/11/2021 को कोर्ट रोड़ उत्तरकाशी स्थित अपने घर पर अज्ञात द्वारा चाँदी के जेवरात एवं कुछ नगदी की चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। जिस पर कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा कर मामले में संलिप्त युवक सूरज नौटियाल को आज तिलोथ बैंड के पास से गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने के कब्जे से चोरी हुये चाँदी के आभूषण भी बरामद किये है। गिरफ्तार युवक नशे का आदि है नशीले पदार्थों का सेवन/खरीदारी के लिये उसने चोरी की है।
यह युवक का नाम सूरज नौटियाल पुत्र चैतराम नौटियाल निवासी मानपुर तह0 भटवाडी उत्तरकाशी, हॉल टीचर कॉलोनी महर्षि आश्रम कोर्ट रोड़ उत्तरकाशी, उम्र 20 वर्ष ।
No comments:
Post a Comment