डुंडा प्रखंड में भागीरथी नदी में लापता हुआ दूसरा शव भी रेस्क्यू टीम ने धरासू बैराज के पास झील से निकाला - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 7, 2021

डुंडा प्रखंड में भागीरथी नदी में लापता हुआ दूसरा शव भी रेस्क्यू टीम ने धरासू बैराज के पास झील से निकाला

डुंडा प्रखंड में भागीरथी नदी में लापता हुआ दूसरा शव भी रेस्क्यू टीम ने धरासू बैराज के पास झील से निकाला 




अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। डुंडा प्रखंड में भाखड़ा गाँव के समीप नदी में गिरा वाहन में सवार दोनो शवो को नदी से रेस्क्यू कर लिया गया है। जंहा एक शव मंगलवार रात को गाड़ी के अंदर से निकाल लिया गया था। वंही आज दूसरे शव को आज धरासू बैराज के पास झील से एसडीआरफ और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा रेस्क्यू कर बरामद कर लिया गया है। जिसके साथ ही यह रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। वंही टिहरी निवासी इस शव को परिवार के सौप दिया गया है।


 

No comments:

Post a Comment