अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी विकास मोटर मार्ग पर एक uk10ta0623 वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार मौके से फरार हो गया है। बाइक सवार के सिर ,पैर ,हाथ पर चोट आई है स्थानीय लोगो द्वारा 108 को सूचना दे दी गयी है । बाइक सवार धनारी पट्टी का बताया जा है साथ ही टक्कर मारने वाला बोलेरो वाहन सरकारी बताया जा रहा है। लेकिन वाहन ने जिस तरह बाइक सवार को टक्कर मारी है उसके बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया उसको लेकर स्थानीय लोगो मे आक्रोश देखने को मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment