प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान के नेतृत्व में सीएम धामी से मिला गंगा घाटी का एक शिष्ट मंडल
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
चिन्यालीसौड़।। प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनबीर सिहं चौहान के नेतृत्व मे दशगी बिष्ट, हातड़, भण्डारस्यू पट्टी का एक शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी से मुख्यमन्त्री आवास पर क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए मिले।
जिस पर सीएम ने सभी को सकारात्मक आश्वासन दिया है। क्षेत्रवासियों की मुख्य मांगे, कोटधार दशगी मे जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाय, धारकोट बिजोटी मे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति, बनगांव चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग निर्माण सीघ्र प्रारम्भ किया जाय, वहीं पलायन को रोकने वाली कॉलेज रोड कोटधार को शीर्घ स्वीकृति प्रदान की मांग की गई।
वंही पट्टी भण्डारस्यूं के बल्ला मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति व पट्टी दशगी के ग्राम पंचायत सूरी मे चामेरी से सूरी मंदिर होते हुए होड़ा तक मोटर मार्ग निर्माण, देहरादून से नैनबाग कोटधार ब्रह्मखाल उतरकाशी के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जाए की मांग की गई। शिष्टमण्डल ने मुख्यमन्त्री से तिलाड़ी शहीद स्मारक समिति कोटधार दशगी हातड़ द्वारा आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि का निमंत्रण सहित कई सूत्रीय मांग पत्र सौपा है। सीएम धामी ने शिष्ट मण्डल को जल्द समस्या का निस्तारण करने का भरोसा दिया। आजाद पंचायत सर्वोदय संगठन के मुख्य संयोजक चिरंजीव प्रसाद अवस्थी, व दशगी हातड़ बिष्ट पट्टी बिकास समिति के सचिव भाजपा नेता राजेन्द्र रांगड़ ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन जायज मांगो के लिएग्रामीणो द्वारा कई बार समय समय पर धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है,और इस बार भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो क्षेत्रीय ग्रामीण एक बार फिर धरना प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी बरिष्ठ भाजपा नेता मनबीर सिहं चौहान, राजेन्द्र रांगड़, नत्थी सिहं भण्डारी, डाक्टर जनानन्द नौटियाल, दुर्गेश सिलवाल, चिरंजीब अवस्थी, दिनेश रांगड़, सुवर्धन नाथ सहित कई मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment