देखे वीडियो--30 घण्टे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, संसाधन की कमी के चलते रेस्क्यू टीम के हाथ खाली, परिजनों का सिस्टम के खिलाफ आक्रोश
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के भाकड़ा गाँव के समीप रविवार की सुबह एक कार सीधे भागीरथी नदी में चली गयी। जिसमे सवार टिहरी जनपद के दो शिक्षक गाड़ी समेत नदी में समाए हुए है। लेकिन घटना के 30घंटे बाद भी लापता लोगो का कोई सुराग नही मिल पाया है। दूसरी तरफ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल पर परिजनों और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू कार्य पर सवाल खड़े किए है। दरअसल रेस्क्यू टीम नदी में वाहन तक पहुँच चुकी है लेकिन पर्याप्त संसाधन न होने के कारण अभी तक सफल नही हो पाई है। जिसके चलते परिजनों का सब्र टूटने लगा है।
देखे वीडियो-
No comments:
Post a Comment