देखे वीडियो-भागीरथी नदी में समाया वाहन को निकाला गया,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी मौके पर रात में रहे मौजूद - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 5, 2021

देखे वीडियो-भागीरथी नदी में समाया वाहन को निकाला गया,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी मौके पर रात में रहे मौजूद

 देखे वीडियो-भागीरथी नदी में समाया वाहन को निकाला गया,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी मौके पर रात में रहे मौजूद



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड भाखडा के समीप  रविवार सुबह एक वाहन सीधे नदी में जा गिरा था। जिसमे दो लोग सवार थे, लगभग 36 घण्टे बाद रेस्क्यू टीम ने वाहन को नदी से निकाल लिया है। खुद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित रात तक मौके पर डटे रहे। आपको बता दे इसमें सवार दो लोग शिक्षक है जो टिहरी जनपद से है । वाहन के साथ एक शव भी रेस्क्यू टीम को मिला है जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले कर दिया गया है।



इस रेस्क्यू को कठिन हालात में एन0डी0आर0एफ0एस0डी0आर0एफ /पुलिस/राजस्व विभाग तथा क्यू0आर0टी0 आदि टीमों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। खोजबीन कार्य हाइड्रा तार व आस्का लाइट आदि उपकरणों से देर रात्रि तक भी जारी रहा।




No comments:

Post a Comment