बिग ब्रेकिंग-डुंडा ब्लॉक में भाखड़ा मोटर मार्ग पर भागीरथी नदी में समाई कार रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। डुंडा प्रखंड के भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक वाहन सीधे भागीरथी नदी में गिरने की सूचना है। रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है वंही स्थानीय लोग मौके पर मौजूद। मिली सूचना के अनुसार इसमें सवार लोग प्रतापनगर टिहरी के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है हादसा इतना दर्दनाक था की पल भर में वाहन नदी की तेज धारा में जिंदगियां लेकर समा गया।बताया जा रहा इसमें सवार ग्राम मांजफ़ में रिश्तेदारी में आये थे जो आज सुबह वापस टिहरी जा रहे थे। स्थानीय लोगो द्वारा यह वेगनआर गाड़ी बताई जा रही है।
वाहन में सवार लोगो के नाम--
1.बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा भेड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष
सरकारी अध्यापक
2. बिजेंद्र जोशी पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद ग्राम भेलुन्ता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल
उम्र 40 वर्ष
सरकारी अध्यापक
देखे वीडियो
No comments:
Post a Comment