टिहरी गढ़वाल की राजमाता सूरज कुंवर शाह का हुआ निधन सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
टिहरी।। टिहरी गढ़वाल की राजमाता माता सूरज कुंवर शाह ने शनिवार को अंतिम सांस लेते ही निधन हो गया है। जिसकी खबर सुनते ही पूरे टिहरी गढ़वाल में शोक की लहर छा गयी है। आपको बता दे स्वर्गीय महाराजा मानवेन्द्र शाह पूर्व सांसद की पत्नी राजमाता सूरज कुंवर शाह ने दिल्ली में शनिवार को निधन हो गया है।दिवागंत राजमाता टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की सासू मां है।अंतिम संस्कार दोपहर सोमवार 4 अक्टूबर को गांगाघाट मुनि की रेती ऋषिकेश में संपन्न होगा।
राज परिवार में दुःख की इस घड़ी में भाजपा के सभी बड़े नेताओ ने अपनी अपनी हार्दिक संवेदना दी है।
No comments:
Post a Comment