मेरा बूथ - मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत गंगोत्री विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।मेरा बूथ - मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में गंगोत्री विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पांच संसदीय क्षेत्र के लिए पांच संयोजक नियुक्त किये गये हैं । इसी क्रम में टिहरी लोकसभा क्षेत्र में जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रशिक्षक विजय कुमार (पूना, महाराष्ट्र), चंदन राय (बिहार) एवम दीपक मल्होत्रा (दिल्ली) द्वारा आज गंगोत्री विधानसभा के कार्य कर्त्ताओं को 60 बनाम 7 साल के बारे में अवगत कराया। कांग्रेस के 60 साल के विकास जिसमे सुई बनाने से लेकर मंगल यान जैसी उपलब्धियों, 5 लाख से अधिक गांव को विद्युत उपलब्ध कराने बनाम भाजपा द्वारा 18000 गांव के विद्युतीकरण, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे नेताओं के गौरवशाली इतिहास के बारे में अवगत कराते हुए किस तरह सोसल मीडिया में भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने के बारे में बारीकियों से समझाया।
मेरा बूथ - मेरा गौरव’ अभियान को समर्थन और शुभकामनाएं देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कार्यकर्त्ताओं को अपना संदेश प्रेसित किया।
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में फोन द्वारा अपना संदेश भेज कर कार्यकर्त्ताओं को शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया , कि वे घर घर कांग्रेस पार्टी के विचार, इतिहास और कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास के बारे में बता कर अधिक से अधिक महिलाओं और युवाओं को कांग्रेस की नीतियों से जोड़ें और उन्हें कांग्रेस सदस्य बनाये।
कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष दिनैश गौड़ ने किया। कार्यक्रम में दूर दराज से आये बूथ लेवल कार्यकर्त्ताओं के अतिरिक्त पूर्व दर्जा धारी राज्यमंत्री घनानन्द नौटियाल, जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, मीना नौटियाल, कविता जोगेला, विजेंद्र नौटियाल,शीशपाल पोखरियाल, महाजन सिंह चौहान, मनोज मिनान, विजयपाल महर, जितेंद्र पंवार,कमलेश्वरी, पुष्प चौहान, कल्पना ठाकुर, सभासद महावीर चौहान, बुद्धि सिंह, देवराज बिष्ट, मनोज शाह, संतोष कुमार,रविन्द्र पंवार, जशपाल पंवार आदि अनेक कार्यकर्त्ता सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment