कांग्रेस पार्टी द्वारा यमनोत्री विधानसभा में मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,कांग्रेस नेता संजय डोभाल ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 29, 2021

कांग्रेस पार्टी द्वारा यमनोत्री विधानसभा में मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,कांग्रेस नेता संजय डोभाल ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश

कांग्रेस पार्टी द्वारा यमनोत्री विधानसभा में मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,कांग्रेस नेता संजय डोभाल ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश



अरण्यरोदन टाइम्स (बलबीर परमार)

चिन्यालीसौड़।।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा में भी किया गया। जिसमें सभी कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेता एकत्रित रहे,जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को कैसे अपने बूथ को मजबूत बनाना है उस पर चर्चा परिचर्चा की गई,साथ ही बहुत सारी चुनाव जीतने के टिप्स भी दिए गए।यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 4:00 बजे तक कांग्रेसी नेता संजय डोभाल के घर चिन्यालीसौड़ के प्रांगण में हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के तमाम नेताओ ने शिरकत किया था। जिन्होंने बूथ पर काम करने वाले सभी बूथ अध्यक्षों तथा महिलाओं से संवाद स्थापित कर आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कैसे काम करना है  यंहा पर बताया गया। इस मौके पर वक्ताओं द्वारा बताया गया कि भाजपा द्वारा इस देश को कैसे खोखले किये जा रहा हैं उसकी विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की जब से भाजपा की सरकार आई है तबसे लोगों के बीच अफ़वाहों का बाजार गर्म है  बस एक दूसरे में  नफरत फैलाना कार्य किया जा रहा है ,जितना काम कांग्रेस  सरकार ने किया है उन्हें बेचने का काम भाजपा की सरकार कर रही है ,आम लोग महंगाई ,बेरोजगारी से परेशान है लेकिन आम लोगों की महंगाई को दूर करने के बजाए नफरत की राजनीति कर रही है।

 वहीं कांग्रेसी नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय डोभाल ने बूथ स्तर कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि सभी कांग्रेस से जुड़े हुए कार्यकर्ता एक मंच पर एक साथ सभी कार्य करें और कांग्रेस की सरकार बनाये। अगर इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यक़ीनन बेरोजगारी और महंगाई कम होगी।उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी लगातार जो बूथ लेवल पर काम कर रहे हैं मुझे यकीन हम सब मिलकर इस बार कांग्रेस सरकार बनाएंगे।



कार्यक्रम में   बूथ स्तरीय प्रशिक्षणकार्यक्रम टिहरी लोकसभा समन्वयक  जोत सिंह बिष्ट, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट अतुल रावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ , ने शिविर को संबोधित किया इस मौके पर सचिन भट्ट, राहुल रावत, मदन भंडारी, तेजिंदर सिंह, रेशमा रावत पवित्रा देवी,शूरवीर सिंह रांगड़, मदन भण्डारी , राजेन्द्र पंवार , पुरण सिंह बिष्ट, त्रिलोक चंद रमोला , तेजेंदर  सिंह रावत , किशन सिहं कैंतुरा ,श्रीपाल महंत  , गोविंद महंत , सुमन भट्ट ,सुषमा रावत , शकुंतला भट्ट,, सुनीता देवी, रोशनी , शर्मिला देवी, जशपाल परमार , लोकेश चौहान, धीरज राना, सोबन सिहं रावत , अरुण , राहुल ,सचिन ,नंदू , मनोज राणा , गिरीश कुमाई, बिजय बडोनी ,राजेन्द्र सिहं बिष्ट,अतोल सिहं रावत , हंसपाल बिष्ट,देवेन्द्र नोटियाल ,राजेश भट्ट आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment