देखे वीडियो-ढोल और मस्कबीन की धुन,सैनिक दीपावली मेले का चौथा दिन, ढोल सागर प्रतियोगिता में जिले भर से आई टीमों ने किया प्रतिभाग - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 29, 2021

देखे वीडियो-ढोल और मस्कबीन की धुन,सैनिक दीपावली मेले का चौथा दिन, ढोल सागर प्रतियोगिता में जिले भर से आई टीमों ने किया प्रतिभाग

देखे वीडियो-ढोल और मस्कबीन की धुन,सैनिक दीपावली मेले का चौथा दिन, ढोल सागर प्रतियोगिता में जिले भर से आई टीमों ने किया प्रतिभाग 



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी। सीमन्त जनपद उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में चल रहे सैनिक दीपावली मेले के चौथे दिन पहाड़ी संस्कृति के द्योतक ढोल नगाड़ों और मस्कबीन की धुन आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतिभागियों ने ढोल नगाड़ों के साथ पहाड़ी गीतों का ऐसा राग छेड़ा कि दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। दरअसल आजकल सैनिक मेले की धूम है  मेले में चौथे दिन ढोल सागर महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। वहीं विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन की ओर से चिन्यालीसौड़, पुरोला, डुंडा आदि ब्लाकों से मेले में पहुंची वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।



विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की ओर से शहर के रामलीला मैदान में आयोजित सैनिक दीपावली मेले के चौथे दिन ढोल सागर प्रतियोगिता हुई। जहां जिलेभर से आई टीमों ने प्रतिभाग किया वहीं ढोल नगाड़ों और मस्कबीन की धुन को सुनने के लिए मेला पांडाल में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। ढोल नगाड़ों के साथ सजे स्वरों ने पांडाल में गजब का समां बांधा और आखिरी क्षण तक ढोल प्रतियोगियों को सुनने के लिए दर्शक मेलास्थल पर डटे रहे। ढोल सागर प्रतियोगिता में गाजणा भटियारा, बाड़ागड्डी, चिन्यालीसौड़, चम्बा टिहरी गढ़वाल और ब्रह्मखाल आदि जगहों से आई ढोल वादन टीमों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ऋषिराम शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज, गोस्वामी गणेशदत्त इंटर कॉलेज, जीजीआई उत्तरकाशी और एमडीएस तिलोथ उत्तरकाशी की सांस्कृतिक टीमों ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।  इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष बिरेंदर सिंह नेगी, सूबेदार तेजमल, मेजर जमनाल, एमएम भट्ट, गोपेश्वर भट‌्ट आदि भी मौजूद रहे। 

देखे वीडियो-



No comments:

Post a Comment