भारतीय जनता पार्टी की बूथ सत्यापन बैठक भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई संपन्न
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
डुंडा।। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की बूथ सत्यापन बैठक भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा के विस्तारक आदरणीय जयवीर सिंह रावत उपस्थित रहे। बैठक में बूथ समितियों का सत्यापन पन्ना प्रमुख एवं पन्ना टोलियों का विस्तार किया गया साथ ही बैठक में चुनाव पर चर्चा की गई । इसके साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक कैसे पहुँचाई जाय इस पर चर्चा की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मनोज धस्माना गीता लाल शाह, विकाश शाह, प्रेम दास भारती , कामलेस्वर भट्ट , डॉ सुमन प्रशाद सेमवाल, सुरेंद्र नेगी, रतन मणि, शिव सिंह परमार , मनवीर परमार ,लक्ष्मण ,अनिल ,तमान गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment