शोक संवेदना देने जनपद उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर (स्यूणा), ग्राम पाटा व ग्राम नाल्ड पहुंचे केबिनेट मंत्री गणेश जोशी - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 27, 2021

शोक संवेदना देने जनपद उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर (स्यूणा), ग्राम पाटा व ग्राम नाल्ड पहुंचे केबिनेट मंत्री गणेश जोशी

शोक संवेदना देने जनपद उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर (स्यूणा), ग्राम पाटा व ग्राम नाल्ड पहुंचे  केबिनेट मंत्री गणेश जोशी



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। सीमन्त जनपद उत्तरकाशी में कुछ दिनों पहले भारत चीन सीमा के पास बर्फबारी होने के कारण आइटीबीपी के साथ गए तीन पोटरों की मृत्यु हो गई थी। जिसके तहत आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी विकासखंड भटवाड़ी में  मृतको के घरों में ढांढस बांधने पहुंचे।



 प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने परिवारों वालो से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दी।वंही इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दिक्षित, उपजिलाधिकारी व विकासखंड भटवाड़ी के प्रमुख विनीता रावत, डुण्डा प्रमुख शैलेंद्र कोहली, मोरी प्रमुख बचन सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत, नगर अध्यक्ष सूरत गुसाईं, पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदन पवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल एवं इन गांव के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य वह भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment