बॉर्डर पर लापता हुए तीनो स्थानीय पोर्टरों की मौत,बर्फ में दबे मिले शव - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 21, 2021

बॉर्डर पर लापता हुए तीनो स्थानीय पोर्टरों की मौत,बर्फ में दबे मिले शव

 बॉर्डर पर लापता हुए तीनो स्थानीय पोर्टरों की मौत,बर्फ में दबे मिले शव



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। बॉर्डर पर लापता चल रहे पोर्टरों के शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिए गए है। ये सभी स्थानीय पोर्टर थे जो सीमा पर आईटीबीपी के साथ गस्त पर गए थे।

आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को आईटीबीपी  की गश्त एलआरपी टीम के साथ तीन पोर्टर भारत-चीन नीलापानी अंतरराष्ट्रीय सीमा के लिए रवाना हुए थे।  लेकिन 17 अक्टूबर को बर्फबारी होने के कारण पोर्टर आईटीबीपी की टीम से बिछड़ गए। इन पोर्टरों को 18 अक्टूबर को वापस नीलापानी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस की चौकी पर लौटना था। जिसकी सूचना मिलने के रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन चलाया गया।



आईटीबीपी के तीनों मृतकों पोर्टर्रो के नाम संजय सिंह (24) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड,पोस्ट ऑफिस गंगोरी उत्तरकाशी, राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला उत्तरकाशी, दिनेश चौहान (23) पुत्र भरत सिंह चौहान निवासी ग्राम/ पोस्ट ऑफिस पाटा उत्तरकाशी है।


No comments:

Post a Comment