11 लापता लोगों में से 5 के शव बचाव दल के द्वारा देखे गए,एक का जीवित रेस्क्यू किया गया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 21, 2021

11 लापता लोगों में से 5 के शव बचाव दल के द्वारा देखे गए,एक का जीवित रेस्क्यू किया गया

देखे वीडियो-11 लापता लोगों में से 5 के शव बचाव दल के द्वारा देखे गए,एक का जीवित रेस्क्यू किया गया 



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी के हर्षिल से हिमाचल प्रदेश के छितकुल में ट्रैकिंग पर गए आठ पर्यटकों समेत 11 लोग लापता हो गए थे।11 लापता लोगों में से 5 शवों को एसडीआरएफ और वायु सेना द्वारा देखा और एक ब्यक्ति को जीवित रेस्क्यू किया गया अन्य लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है 


वहीं समुद्रतल से करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लम्खागा पास चोटी में  यह दल लम्खागा पास के लिए ट्रैकिंग करने निकला था, लेकिन 17,18 और 19 को मौसम खराब होने के कारण यह दल लापता हो गया है। इस दल में आठ सदस्य, 1 कुक और दो गाइड शामिल हैं। जबकि, इसी दल के साथ गए छह हिमाचल के पोर्टर 18 अक्तूबर को पर्यटकों का सामान छोड़कर छितकुल के रानीकंडा पहुंच गए हैं। संभावना जताई जा रही थी कि 19 अक्तूबर तक पर्यटक और कुकिंग स्टाफ छितकुल पहुंच जाएंगे, लेकिन बुधवार सुबह तक पर्यटक दल और कुकिंग स्टाफ का कोई पता नहीं चला पाया। लेकिन आज बचाव दल द्वारा 5 लोगों के शव और एक ब्यक्ति को जीवित रेस्क्यू किया गया अन्य की खोजबीन जारी।



No comments:

Post a Comment