अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। सीमन्त जनपद में आफत की बारिश के चलते गंगोत्री हाइवे पिछले 24 घण्टे से बन्द है। बारिश के चलते सुखी टॉप से पहले 5 नाले बन्द हो गए थे। जिसके चलते मार्ग अभी भी नही खुल पाया है,वंही हेलगु गाड़ के पास पहाड़ी से आये बोल्डर की चपेट में एक वाहन आया है। बताया जा रहा यह वाहन कल देर शाम को बोल्डर की चपेट में आया था। जिसमे सवार तीन लोगों की जान बाल बाल बची है। वंही स्थानीय स्वयंसेवी राजेश रावत ने उनकी मदद कर उन्हें भुक्की में ठहराया है। सुबह से ही बड़ी संख्या में वाहन गंगोत्री हाइवे पर फसे पड़े है।
देखे वीडियो--
No comments:
Post a Comment