उत्तरकाशी के भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट ने की रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात, जनपद में वायुसेना, नौसेना व थलसेना की विशेष भर्ती करवाने की मांग
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।सीमन्त जनपद के बीजेपी नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने 18 अक्टूबर को दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीमांत जिले उत्तकाशी में भारतीय सेना की भर्ती केंद्र खोलने व उत्तकाशी जिले में वायुसेना, नौसेना व थलसेना की विशेष भर्ती करवाने की मांग की है।
बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने रक्षा मंत्री जी को मांगपत्र सौंप कर अवगत कराया कि वर्षों से उत्तरकाशी जिले में प्रतिवर्ष भारतीय सेना की भर्ती होती थी।खासकर माघ मेले के समय में। लेकिन वर्ष 2005-2006 के बाद सीमांत जिले उत्तकाशी में सेना की भर्ती बंद कर दी गई। जिसके चलते हमारे गरीब व बेरोजगार युवा सेना में भर्ती के लिए जिले से 200 से लेकर 300 किलोमीटर दूर लैंसडाउन व रुड़की कोटद्वार जाना पड़ता है।
वंही उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने भरोसा दिया कि वे उत्तकाशी जिले में सेना की भर्ती के लिए केंद्र खोलने व गढ़वाल के जिलों में रोटेशन यानी बारी बारी से भर्ती केंद्र खोलने के लिए संबंधित को निर्देश करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ साथ मे बीजेपी के युवा नेता नवीन पैन्यूली भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment