देखे वीडियो-उत्तरकाशी टिहरी बॉर्डर पर झील में समाई एक आल्टो कार,3लोग थे सवार, रेस्क्यू जारी
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी टिहरी बॉर्डर स्यांसू पुल के पास देर शाम एक कार गहरी झील में समा गई। जिसमे सवार तीन लोगों का देर रात तक भी कुछ पता नही चल पाया है। इसमें सवार तीन लोग में एक उत्तरकाशी का और दो टिहरी के बताये जा रहे है। वाहन का नंबर UK 09A 0446 है।
एसडीआरफ ,पुलिस की टीम द्वारा देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। सुबह फिर रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है। इसमें सवार लोगो के नाम लिस्ट में है-
No comments:
Post a Comment