जोगथ मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त ,4 लोग हुए घायल
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
चिन्यालीसौड़।। चिन्यालीसौड़ प्रखंड देबीसौड के पास एक आल्टो कार वाहन दुघर्टनाग्रस्त होने की सूचना है जिसमें 04 लोग सवार थे जो सामान्य घायल हुए है जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ मे उपचार हेतु लाया गया है।
राहत की खबर यह रही यह कार झील में जाने से पहले अटक गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू कर आल्टो कार में सवार सभी 4 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला है सभी लोगों के हल्की-फुल्की चोटें हैं सभी खतरे से बाहर है।
घायलों के नाम व पता - 1- अलेलचंद पुत्र फतेहचंद पता मल्ली 65 वर्ष
2- महेश चंद पुत्र गोपीचंद पता बधान गांव(चालक) 53 वर्ष
3- गिरवीर ठाकुर पुत्र सुंदर सिंह पता मल्ली 55 वर्ष
4- दीपलाल पुत्र पुन्नूलाल पता मल्ली उत्तरकाशी 61 वर्ष
वाहन संख्या- UK07-0352
No comments:
Post a Comment