जनपद उत्तरकाशी में पिछले 15 दिन में दो गर्भवती महिला की मौत से पूरे स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़ा कर रही पब्लिक,भाजपा नेता की मजिस्ट्रेट जांच करवाने की मांग - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 22, 2021

जनपद उत्तरकाशी में पिछले 15 दिन में दो गर्भवती महिला की मौत से पूरे स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़ा कर रही पब्लिक,भाजपा नेता की मजिस्ट्रेट जांच करवाने की मांग

जनपद उत्तरकाशी में पिछले 15 दिन में दो गर्भवती  महिला की मौत से पूरे स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़ा कर रही पब्लिक,भाजपा नेता की डीएम से मजिस्ट्रेट जांच करवाने की मांग



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में पिछले 15 दिन के अंदर दो गर्भवती महिलाओ की मौत से जनपद के स्वास्थ्य सिस्टम पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है। दरअसल 15 दिन के अंदर स्याबा गाँव की गर्भवती महिला को देहरादून जिला महिला अस्पताल से रेफर किया गया था। जिसने डुंडा से पहले दम तोड़ दिया महिला के गर्भ में 8 माह का बच्चा भी था। दोनो की ही मौके पर मौत हो गयी है। बताया जा रहा यह गर्भवती महिला 6 सितंबर को एडमिट हुई थी और अगले दिन गाँव चली गयी। अगले दिन महिला का स्वास्थ्य और खराब हुआ तो अस्पताल प्रसासन को देहरादून रेफर करना पड़ा। सवाल ये भी खड़ा होता है जब महिला के फेफड़े सही से कार्य नही कर रहे थे तो डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच सही समय पर क्यों नही की,क्यों उन्हें एडमिट करने के बाद गाँव जाने दिया गया। सवाल कई है जवाब सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के पास है।



वंही दूसरी डुंडा प्रखंड की गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनो का हंगामा भी लापरवाही की तरफ इशारा करता है। महिला ने बच्ची को जन्म देने के बाद दूसरे ऑपरेशन में मौत का मामला लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पब्लिक स्वाथ्य सुविधाओं लापरवाही पर सवाल खड़े कर रही है। वंही भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने डीएम को पत्र लिख कर इस पूरे मामले में मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है। वह लंबे समय स्वास्थ्य विभाग से जुड़े रहे है इस तरह के मामलों को अच्छी तरह समझते है।इस समय वह शासन से जनपद चिकित्सा प्रबंधन समिति के सदस्य भी है। अरण्यरोदन टाइम्स भी स्वाथ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों से अपील करता है ऐसे गंभीर मामलों में लापरवाही न करें। दोनो ही घटना में 4परिवार में शौक की लहर है।


No comments:

Post a Comment