अस्पताल में आवासीय भवन के सामने शवगृह बनाने का स्थानीय लोग कर रहे विरोध,स्थानीय लोगो ने वीडियो जारी कर बताई समस्या - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 4, 2021

अस्पताल में आवासीय भवन के सामने शवगृह बनाने का स्थानीय लोग कर रहे विरोध,स्थानीय लोगो ने वीडियो जारी कर बताई समस्या

अस्पताल में आवासीय भवन के सामने शवगृह बनाने का स्थानीय लोग कर रहे विरोध



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

चिन्यालीसौड़।। स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में आवासीय भवन के सामने शव गृह बनाने का विरोध स्थानीय लोगो ने करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते स्थानीय लोगो ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और जिलाधिकारी,सीएमओ उत्तरकाशी को पत्र लिख शवगृह अस्पताल के पीछे की तरफ बनाने की माग की है। स्थानीय निवासी अनिल चंद का कहना है अस्पताल में शवगृह बनाने के लिए भरपूर जगह उपलब्ध है उसके बाद भी अस्पताल प्रसासन शवगृह आवासीय भवन की और बना रहा है। स्थानीय लोगो ने मंत्री,डीएम,सीएमओ से शवगृह अस्पताल के पीछे की और बनाने की मांग की है।

स्थानीय लोग खुद बता रहे समस्या--



No comments:

Post a Comment