भटवाड़ी प्रखंड के रैथल गाव पौराणिक सेलकू मेले में झूमे ग्रामीण, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को भी मिला देवता का आशीर्वाद देखे वीडियो - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 10, 2021

भटवाड़ी प्रखंड के रैथल गाव पौराणिक सेलकू मेले में झूमे ग्रामीण, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को भी मिला देवता का आशीर्वाद देखे वीडियो

भटवाड़ी प्रखंड के रैथल गाव पौराणिक सेलकू मेले में झूमे ग्रामीण, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को भी मिला देवता का आशीर्वाद देखे वीडियो



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।भटवाड़ी प्रखंड में टकनौर क्षेत्र के रैथल गांव में सेलकू मेले में देवता की पूजा अर्चना कर झूमे ग्रामीण। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण पौराणिक सेलकू मेले में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उनके साथ नगरपालिका बाड़ाहाट के पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मान्यता अनुसार सेलकू पर्व पर बुग्याली क्षेत्रों से अपने मवेशियों के साथ घर वापसी कर स्थानीय निवासी देव पुष्प लाकर गांव के आराध्य देवताओं को चढ़ाते है, तत्पश्चात नई फसल की खुशी में समेश्वर देवता के सानिध्य में रासों नृत्य कर खुशी मनाते है।ग्रामीणों के स्नेह निमंत्रण पर यहां पहुंचे पूर्व विधायक ने सबसे पहले गांव के अराध्य समेश्वर महाराज व माँ भगवती बगमुंडी के दर्शन कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। समय उत्सव का था तो पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों के साथ जमकर रासो नृत्य कर उत्सव मनाया।



इस अवसर पर दयारा पर्यटन समिति ओर प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज राणा, ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला राणा, सदस्य क्षेत्र पंचायत श्रीमती अंकिता राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पालिका सभाषद महावीर चौहान, ग्राम प्रधान नटिन महेंद्र पोखरियाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन चौहान, पूर्व क्षे0पं0 राजकेन्द्र थनवान, प्रधान क्यार्क श्रीमती सुनीता रावत, पूर्व प्रधान क्यार्क विपिन राणा, महेंद्र राणा सहित पंचमालगुजार व अन्य लोग उपस्थित रहे।

देखे मेले का वीडियो--



No comments:

Post a Comment