रेस्क्यू वीडियो-डुंडा प्रखंड के धनारी की धनपति नदी में बही 5 साल की रुचिता,रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू जारी - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 28, 2021

रेस्क्यू वीडियो-डुंडा प्रखंड के धनारी की धनपति नदी में बही 5 साल की रुचिता,रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू जारी

रेस्क्यू वीडियो-डुंडा प्रखंड के धनारी की  धनपति नदी में बही 5 साल की रुचिता,रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू जारी



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में डुंडा प्रखंड के धनारी पट्टी की धनपति नदी में 5साल की बालिका रुचिता अचानक बह गई है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा प्रसासन को देने के बाद प्रसासन की टीम मौके पर पहुच कर रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है। बताया जा रहा है यह बालिका अपने नाना नानी के साथ खेतो में आई थी जो अपने भाई के साथ खेलते खेलते नदी तक जा पहुँची। इसी बीच पैर फिसलने के कारण यह बालिका धनपति नदी के तेज बहाव में बह गई। जिसके बाद से रेस्क्यू ग्रामीणो के साथ जारी है। क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। 

सिंगुडी गाँव निवासी बंटी ने बताया है कि इस घटना में  लापता हुई रुचिता के पिता का नाम महाजन है जो बनचोरा क्षेत्र के रहने वाले है। रुचिता उदलका गाँव मे अपने नाना रामचंद्र शाह  के यंहा रहने आयी थी। आस पास गाँव के ग्रामीण भी घटना के बाद से मौके पर डटे हुए है।

देखे धनपति नदी पर रेस्क्यू की वीडियो



No comments:

Post a Comment