पत्रकारों को आवासीय सुविधा देने को सीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल,सीएम ने मामले मेें भूमि चयन को जिलाधिकारी उत्तरकाशी को निर्देश देने का दिया आश्वासन
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
देहरादून/उत्तरकाशी। पत्रकार संघ उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष शिव सिंह थलवाल के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की। इस मौके पत्रकार संघ के महासचिव बलबीर परमार भी मौजूद रहे। पत्रकार संघ ने जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में राज्य के अन्य जनपदों की भांति पत्रकारों को आवासीय सुविधा देने के लिये जिला मुख्यालय में भूमि चयन कर आवासीय कालोनी का निर्माण करने की मांग की सीएम से की है। प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में सीएम का ज्ञापन भी दिया। मुख्यमंत्री ने मामले में जिलाधिकारी उत्तरकाशी को भूमि चयन के लिये निर्देश देने का आश्वासन दिया है।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर पत्रकारों ने लिये कोई आवासीय सुविधा नहीं है,जबकि राज्य के अन्य जनपदों में पत्रकारों को आवासीय सुविधा प्रदान की जा रही है। जिले के पत्रकार लंबे समय से जिला मुख्यालय पर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की माग करते आ रहे है। इसके के लिये पत्रकारों ने कई मौकों पर जिला मुख्यालय के व नजदीकी क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि का चयन करने की प्रशासन से आग्रह भी किया,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बृहस्पतिवार को जिला पत्रकार संघ के एक प्रतिनिधि मंडल से सीएम धामी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में पत्रकारों के लिये आवासीय कालोनी का निर्माण करने के लिये भूमि का चयनकर धन स्वीकृत करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने मामले में अपने स्तर से डीएम उत्तरकाशी को जरूरी निर्देश देने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी किशोर भट्ट भी अपने स्तर से उत्तरकाशी में पत्रकार कालोनी के निर्माण कराने में पूर्ण सहयोग देने की बात कही और मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल, महासचिव बलवीर सिंह परमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment