देखे वीडियो- नटीन गाँव मे भालू की दहशत रात को घरो में घुस रहा भालू,ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणो ने क्षेत्र से भालुओं को भगाने की मांग
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड के नटीन गाव समेत आस पास के गाँव मे भालू की दहशत से ग्रामीण परेसान है। पिछले दो माह में दो लोगो पर जानलेवा अटैक कर घायल कर चुका है भालू । यंही नही रात के समय में भालू की घर मे घुसने की तस्वीरें नटीन गाँव के एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। भालू की दहशत गाँव मे इस कदर है कि ग्रामीणो ने सुबह सुबह टहलना य कार्य पर जाना भी बन्द कर दिया है। वंही ग्रामीण रात होने से पहले घरो में कैद हो जाते है। ग्रामीणो ने सरकार,जिला प्रसासन,और वन विभाग से भालू को क्षेत्र से दूर भगाने की मांग की है।
नटीन ग्राम प्रधान महेंद्र कपूर ने बताया है कि इस पूरे क्षेत्र में भालू की तादाद काफी बढ़ चुकी है। पिछले दो माह में भालू ने दो ग्रामीणो पर हमला कर गंभीर घायल किया था। वंही बीती रात भालू प्रवीण महाराज के घर पर भी घुस गया था जिसकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में है जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है,उन्होंने ग्रामीणो पर मंडराते खतरे को देखते हुए सरकार ,जिला प्रसासन,वन विभाग से माग की जल्द इस मामले में उचित कार्यवाही करते हुए इस क्षेत्र से भालुओं का भगाया जाए।
No comments:
Post a Comment