दर्दनाक हादसा जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिरी, दो लोग घायल और एक की लापता होने की सूचना - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 25, 2021

दर्दनाक हादसा जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिरी, दो लोग घायल और एक की लापता होने की सूचना

दर्दनाक हादसा जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिरी, दो लोग घायल और एक की लापता होने की सूचना



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

पुरोला।। पुरोला प्रखंड में दर्दनाक हादसा जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिरी।जिसमे दो लोग घायल और एक की लापता होने की सूचना है। हादसा तहसील पुरोला के अंतर्गत निर्माणधीन ग्रामीण मोटर मार्ग कांतड़ी रोड पर हुआ है।  एसडीआरफ और पुरोला थाने से पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुच कर रेस्क्यू को अंजाम दे रही है।108 के माध्यम से दो घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पुरोला लाया जा रहा है। वंही एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया जंहा तक  रेस्क्यू टीम पहुँचने की कोशिश कर रही है।

हुडोली कंताड़ी मोटर मार्ग पर मलवा साफ करते समय सड़क का पुस्ता ढहने से एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिरनं से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। तहसील के हुडोली कंताड़ी मोटर मार्ग पर नैलाड़ी प्राथमिक विद्यालय के पास ज्योति कंस्ट्रक्शन कम्पनी की एक जेसीबी मलवा साफ करते समय मोटर मार्ग का पुस्ता धसने के कारण करीब 500मीटर गहरी खाई में गिर गई। जेसीबी में तीन लोग सवार थे।           दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलो को खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पहुंचाया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में पंजाब निवासी हेल्पर राहुल उम्र 16 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पंजाब निवासी  आपरेटर गुरूजन सिंह उम्र 23 वर्ष एवं जौनसार देहरादून निवासी सूरज 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पुरोला में भर्ती किया गया है। मृतक पंजाब निवासी राहूल एवं घायल गुरूजन शनिवार सुबह ही यहां पहुंचे थे। सीएचसी के प्रभारी डा पंकज ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को देहरादून रेफर कर दिया गया है।



No comments:

Post a Comment