उत्तरकाशी की गंगाघाटी व यमुनाघाटी में पुलिस ने किया 04 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 23, 2021

उत्तरकाशी की गंगाघाटी व यमुनाघाटी में पुलिस ने किया 04 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार

नशे के सौदागरों पर उत्तरकाशी पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई

उत्तरकाशी की गंगाघाटी व यमुनाघाटी में पुलिस ने किया 04 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। एसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा,  द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान को जिला पुलिस द्वारा लगातार सफल बनाया जा रहा है। उत्तरकाशी पुलिस नशे के कारोबारियों की लगातार निगरानी कर रही है। नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत रात्रि को  पुलिस ने नौगांव के पास पलेठा तिराहा से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों राजेश वुढ़ा व राकेश नेगी से 18.42 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

वहीं इसी तरह गंगा घाटी में चैकिंग के दौरान स्थान NIM बैण्ड के पास से 02 अभियुक्तों सौरव पन्त व केशव बिजल्वाण को 11.46 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।


बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त चारों तस्करों के विरुद्ध क्रमशः थाना पुरोला व कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act  की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये है। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है। 



नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1-राजेश वुढ़ा पुत्र पूरन सिंह निवासी वार्ड नं0 4 बडकोट उम्र 23 वर्ष

2-राकेश नेगी पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम मेहूवाला खालसा पो0 अम्बाड़ी विकासनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष

3-सौरव पन्त पुत्र नन्दकिशोर निवासी वार्ड नं0 14 अपर जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष

4-केशव बिजल्वाण पुत्र हर्षमणि बिज्लवाण निवासी ग्राम थलन मुस्टिकसौड़ कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-23 वर्ष


No comments:

Post a Comment