देखे वीडियो-गंगोत्री हाइवे पर स्विफ्ट कार हादसा एक की मौत तीन घायल,स्वयंसेवी सेवी राजेश रावत ने सही पर रेस्क्यू को अंजाम देकर बचाई जान
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। NH-108 पर डबरानी व गंगनानी के मध्य में यात्रियों एक स्विफ्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं। इस वाहन में 04 लोग सवार थे। घटना की सूचना जैसी ही स्थानीय युवा स्वयंसेवी राजेश को लगी उन्होंने अपने युवा साथियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन रात को भारी बारिश के बीच चलाया और 3 जिंदगियां बचाने में कामयाब रहे। राजेश की सूचना के बाद एसडीआरफ भी मौके पर पहुच संयुक्त रूप से रेस्क्यू को अंजाम दिया गया।
घटना में एक की मौत हुई है 3लोग घायल है। रात भर रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सभी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया है। ये सभी यूपी के रहने वाले है।
घायल 1. रिशेष उर्फ अंशुल पुत्र राजेश कुमार 29वर्ष सत्येश्वर नगर औररया up
2.रमेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह 28 वर्ष
बनारशी दास औररया up
3. विशाल कुशवाह पुत्र जग्गनाथ सिंह 34 वर्ष सत्येश्वर नगर ओररैया up
4. मृतक का नाम हर्ष मिश्रा पुत्र नामालूम 32 वर्ष औररया up
देखे वीडियो--स्थानीय युवा स्वयंसेवी का राजेश रावत का रेस्क्यू
No comments:
Post a Comment