डुंडा प्रखंड के पुजार गांव धनारी व अस्तल में लगी सोलर लाइट ,पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य सविता सेमवाल के प्रयास से इन गाँव मे भी लगेगी सोलर लाइट - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 16, 2021

डुंडा प्रखंड के पुजार गांव धनारी व अस्तल में लगी सोलर लाइट ,पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य सविता सेमवाल के प्रयास से इन गाँव मे भी लगेगी सोलर लाइट

डुंडा प्रखंड के पुजार गांव धनारी व अस्तल में लगी सोलर लाइट ,पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य सविता सेमवाल के प्रयास से इन गाँव मे भी लगेगी सोलर लाइट



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

डुंडा।।डुंडा प्रखंड के पुजार गांव धनारी व अस्तल में सोलर लाइट लगने से  जगमग हो गए है । वंही क्षेत्र को कई गांव में लगनी है लाइट,सविता सेमवाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व कनिष्ठ प्रमुख डुंडा की ओर से  स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत धनारी क्षेत्र के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में सोलर लाइट लगवाने के संबंध में मांग की गई थी। जिसमे पुजारगांव धनारी-12, (हिटाणू, भालसी, उदालका)-23, अस्तल-7, डांडामाजफ-7, सिंगुणी -7व चकोन-10 गांव में सोलर लाइटे लगनी है। लंबे समय से  सविता सेमवाल व  किशोर सेमवाल द्वारा प्रयास किये जा रहे थे। खंड विकास अधिकारी डुंडा की ओर से उक्त गांवों में सोलर लाइट लगाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसकी कार्यवाही प्रगति पर है। आपको बता दे लाइट इन सभी ग्राम प्रधानों के पास पहुंच गई है प्रधानों के माध्यम से ठेकेदारों से सार्वजनिक स्थानों पर लाइट जल्द लगा दी जायेगी। वंही इन दोनों ने इस कार्य के लिए गंगोत्री के स्वर्गीय पूर्व विधायक गोपाल रावत को धन्यवाद किया है।

No comments:

Post a Comment