गंगोत्री हाइवे पर पलटा वाहन, चार लोग घायल,घायलों को 108 से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 16, 2021

गंगोत्री हाइवे पर पलटा वाहन, चार लोग घायल,घायलों को 108 से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया

गंगोत्री हाइवे पर पलटा वाहन, चार लोग घायल,घायलों को 108 से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया



अरण्यरोदन टाइम्स (ब्यूरो)

उत्तरकाशी।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झाला के पास पूर्ति विभाग का  खाद्यान्न ट्रक सड़क पर अचानक पलट गया।इस ट्रक पर कुल 4 लोग सवार थे जो सामान्य घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी हर्षिल ले जाया गया है। 

बताया जा रहा कि राजकीय अन्य भंडार झाला के प्रांगण की दीवार टूटने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उक्त वाहन में वाहन चालक  कमल  घायल हुए है व नरेश राणा पीआरडी कर्मचारी , गोपाल   व  भरत सिंह थे जो सामान्य चोटें लगी हैं।



No comments:

Post a Comment