डीएम मयूर दीक्षित ने विकास खंड डुंडा के पटारा व ओल्या गांव पहुंच ग्रामीणो की समस्या सुनी - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 8, 2021

डीएम मयूर दीक्षित ने विकास खंड डुंडा के पटारा व ओल्या गांव पहुंच ग्रामीणो की समस्या सुनी

डीएम मयूर दीक्षित ने विकास खंड डुंडा के पटारा व ओल्या गांव पहुंच ग्रामीणो की समस्या सुनी



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। डीएम मयूर दीक्षित ने विकास खंड डुंडा के पटारा व ओल्या गांव पहुंचे। जंहा डीएम ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटारा व ओल्या गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। 

इस मौके पर ग्रामीणों ने नालू पानी से लिफ्ट पेयजल योजना के माध्यम से पटारा गांव को जोड़ने की प्रमुख मांग की गई। पटारा गांव की अस्सी प्रतिशत आबादी सड़क से नही जुड़ी है,सड़क मार्ग का सीमांकन किया जाए की मांग ग्रामीणो द्वारा की गई है,ताकि पूरा गांव सड़क मार्ग से लाभान्वित हो सकें। महिलाओं समूह द्वारा निर्मित पानी के टैंकों का भुगतान शत-प्रतिशत किया जाय। मनरेगा के अंर्तगत निर्माण कार्यों मटेरियल सामाग्री का 40 प्रतिशत का भुगतान नही किया जा रहा है। निहाल सिंह, चित्रा देवी सहित अन्य ग्रामीण जो गरीबी रेखा से निचे है उनका राशन कार्ड बनाया जाय। दुबारा बीपीएल सर्वे कराने का अनुरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया। सरिता देवी द्वारा बताया गया कि मेरा मकान क्षतिग्रस्त है मकान दिलाने का अनुरोध किया गया। नालू पानी-स्यालना -पटारा सड़क निर्माण कार्य के साथ ही सड़क निर्माण में आई भूमि का प्रतिकर दिलाने की मांग की गई। विद्यालय में कम्प्यूटर,फर्नीचर, बिजली कनेक्शन व 1971 की लड़ाई में शहीद सुंदर सिंह नेगी की स्मृति में स्मारक द्वार बनाने की मांग की। ओल्या गांव से उप गांव बल्ला सड़क मार्ग व सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण के साथ रेलिंग लगाने की मांग की। 



डीएम ने ग्रामीणों को आवश्वस्त किया जो समस्यांए ग्रामीणों द्वारा उजागर की है उनका हर सम्भव निस्तारण किया जाएगा। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपाल में उठाई गई ज्वलंत समस्याओं का निराकरण समयान्तर्गत किया जाय। पटारा गांव में पानी की उपलब्धता के लिए जल जीवन मिशन के तहत पंपिंग योजना का शीघ्र आगणन बनाने के निर्देश जल संस्थान को दिये। पीएमजीएसवाई को मालना पटारा सड़क मार्ग का डामरीकरण दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मनरेगा के अंर्तगत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के तहत करने के निर्देश दिए। पत्येक गांव में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की सूची पंचायत घर की दीवार में वाल पैंटिंग कर लिखी जाय। ताकि ग्रामीणों को अपने आवास की जानकारी व पारदर्शिता बनीं रही। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को नए राशन कार्ड बनाने,विद्यालय में फर्नीचर, कम्प्यूटर लगाने के साथ ही शहीद स्मारक द्वार बनाने का भरोसा दिया। वहीं स्कूल उच्चीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। इसके साथ ही डीएम ने जल जीवन मिशन के अंर्तगत स्कूल में पेयजल संयोजन का भी निरीक्षण किया। तथा स्कूली छात्राओं से भी बातचीत की।

 इस दौरान ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली,ग्राम प्रधान पूजा देवी,महिला समूह की अध्यक्ष सरतमा देवी, मंडल अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश प्रसाद सिलवाल, सहित खंड विकास अधिकारी दिनेशचंद्र जोशी,तहसीलदार व ग्रामीण उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment