गाजणा क्षेत्र के दौरे पर रहे भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट, दिखोली गांव व पोखरियाल गाँव मे श्रीमद भागवत कथा में हुए शामिल
अरण्यरोदन टाइम्स(नरेश रावत)
उत्तरकाशी।। श्रीमद भागवत कथा समिति एवम चौरंगी देवता मेला समिति गाजणा, चौंदियाटगांव, दिखोली, सौड़, दिखोली, लोदाड़ा व भेटियार के ग्रामसभाओं द्वारा सामूहिक रूप से दिखोली ग्रामसभा में भगवान तामेश्वर महादेव के भव्य मंदिर निर्माण के बाद मंदिर की सुजेत्रा व मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व जनेऊ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य व दिव्य आयोजन किया गया है।कथा का आज से दिखोली में भगवान तामेश्वर महादेव के परिसर में शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट भी मौजूद रहे।
आपको बता दे व्यास पीठ पर बालव्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी कथा का वाचन कर रहे हैं।भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट ने ग्रामीणो के साथ बालव्यास का स्वागत व व्यास गद्दी पर बालव्यास को रुद्राक्ष की माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्मित भगवान तामेश्वर महादेव जी के भव्य दिव्य मंदिर के दर्शन किए।साथ मे स्थानीय लोगों से मिलने व बातचीत कर जनसमस्याओं को भी सुना।
श्रीमद भागवत कथा समिति एवम चौरंगी देवता मेला समिति गाजणा, चौंदियाटगांव, दिखोली, सौड़, दिखोली, लोदाड़ा व भेटियार के समस्त ग्रामसभाओं के लोगों, जनप्रतिनिधियों, प्रधानगणों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके साथ भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट गाजणा पटटी के पोखरियाल गांव के गाजणा क्षेत्र पोखरियाल गांव में श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ में भी शामिल हुए। यंहा कथा का आयोजन बलबीर सिंह, अब्बल सिंह, धाम सिंह व मुरारी सिंह पोखरियाल द्वारा अपने पित्रों की याद में किया जा रहा है।
व्यास पीठ पर पंडित शिवराम जी कथा का वाचन कर रहे हैं। मुख्य मंडपाचार्य की गद्दी पर पंडित धीराजमणि सेमवाल व मुख्य पुजारी पद पर पंडित शुरेशानंद शास्त्री विद्यमान हैं।
देखे वीडियो-
No comments:
Post a Comment